वी बी जैन जयपुर। युग दृष्टा, महामनीषी, दीर्घकाल संयमी संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के उत्कृष्ट संलेखना के साथ समतापूर्वक समाधि मरण पर जयपुर सहित पूरे देश में जगह जगह जैन धर्मावलंबियों द्वारा विन्यांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। इन सभाओं में जैन अजैन बन्धुओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर संत शिरोमणी आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में शब्दों के माध्यम से विन्यांजलि प्रस्तुत की। राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि संपूर्ण विश्व सहित भारतवर्ष में रविवार, दिनांक 25 फरवरी को एक साथ दोपहर 1 से 3 बजे तक विन्यांजलि सभाऐं हुई I
जयपुर में 50 से भी अधिक जैन मंदिरों में आयोजन किये गये। इसी कड़ी में श्री आदिनाथ भवन मीरा मार्ग, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर पर भी रविवार को दोपहर 1.00 बजे से सामूहिक विन्यांजलि सभा का आयोजन किया गया। मंगलाचरण के बाद आचार्य श्री के चित्र के समक्ष पं. शीतल चन्द जैन, रमेश तिजारिया, पदम बिलाला, प्रदीप जैन, राजेन्द्र सेठी, सुनील बैनाडा, जम्बू सोगानी, अशोक सेठी ने दीप प्रज्जवलन किया गया।
अनिल छाबड़ा, सूर्य प्रकाश छाबड़ा, धीरज पाटनी, मनोज पाटनी सहित अन्य वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अपने संस्मरण सुनाए।
समिति अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं महामंत्री राजेन्द्र सेठी ने बताया कि इस मौके पर चन्द्रगिरी डोंगरगढ में आचार्य श्री पर दिखाई जाने वाली डाक्यूमेंट्री फिल्म भी विडियो द्वारा दिखाई गई। राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक विन्यांजलि सभा में मंदिर कमेटियों, महिला मण्डल, युवा मण्डल, जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सहित अन्य जैन संगठनों के प्रतिनिधि, श्रावकगण, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। शहर के सूर्य नगर, सिद्धार्थ नगर, चौमू बाग, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, 10 बी स्कीम, राधा विहार, करघनी स्कीम झोटवाडा, कल्याण नगर, श्योपुर, मंदिर खिन्दुकान, दीवान जी का मंदिर, मंदिर संघीजी सांगानेर सहित 50 से अधिक मंदिरों में विन्यांजलि सभा आयोजित की जाकर आचार्य श्री का गुणानुवाद किया गया।