फलोदी जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में विभागीय कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने पीएमओ से मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी ली।साथ ही अस्पतालों के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार के लिए की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए अस्पतालों में साफ सफ़ाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना,आयुष्मान आरोग्य केंद्र,आयुष्मान भारत, ई केवाईसी,नए स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पीएमओ प्रेम प्रकाश ने बताया की जिला अस्पताल में सुगर की एच बी ए1सी जांच की जा रही हैं जिसकी जांच करवाने के लिए पहले जिले के बाहर जाना पड़ता था। बैठक में जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए खराब ट्रांसफरो को निर्धारित समय सीमा में बदलने तथा लम्बित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नए कृषि विधुत कनैक्शन की जानकारी लेते हुए सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों को गुणवक्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को 247 सड़कों का निरीक्षण करने तथा कॉन्ट्रैक्टर से डीएलपी समयावधि के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा पॉलिसियों के वितरण, किसान समृद्धि केंद्रो तथा तारबंदी योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट ली।इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग,पशुपालन विभाग,नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा की तथा राजकीय कार्यों को समय पर पूरा करने तथा आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निर्धारित समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ गोपाल सिंह बोचलया, पीएमओ प्रेम प्रकाश, संयुक्त निदेशक कृषि बंशीधर रैगर, सीएमएचओ अभिषेक अग्रवाल, पशुपालन उप निदेशक भागीरथ सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।