फलोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खीचन में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का जिला कलेक्टर श्री हरजी लाल अटल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान श्री अन्नपुर्णा रसोई में कम्प्यूटर ऑपरेटर नदारद मिला। निरीक्षण दौरान जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक मैनू व रिकॉर्ड का उचित प्रबंधन ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए रसोई को नियमानुशार संचालित करने के निर्देश दिए। खाने की गुणवक्ता जांचने के लिए जिला कलेक्टर ने टोकन कटवाकर खाना खाया। इस दौरान खाने की गुणवक्ता संतोषजनक पाई गई।जिला कलेक्टर ने रसोई संचालक को साफ सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा परिसर में लाईट व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए। कंप्यूटर संधारित रिकॉर्ड की जांच करने के दौरान आज 34 लोगों ने खाना खाया पाया गया। साथ ही रिकॉर्ड में एक ही नाम से 2 बार पंजीयन पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने एसीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह बोचलया पर उपस्थित रहें।