फलोदी शुक्रवार को जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल द्वारा फलोदी जिले के पहले बच्चों के अखबार मिमझर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मिमझर अखबार के विद्यार्थी लेखक-चित्रकार बाप की किरण व अनिता पंवार, फलोदी ओपन स्कूल शिक्षण शिविर की कीर्ति, घटोर के फिरोज व रऊफ, शेखासर के गोपाल सुथार भी उपस्थित थे। इन विद्यार्थियों ने अखबार में छपी अपनी रचनाओं की जानकारी दी। मिमझर अखबार का प्रकाशन दूसरा दशक द्वारा सौर्य ऊर्जा कम्पनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से शुरू किया गया है।
जिला कलेक्टर ने बच्चों के लिए अखबार के प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में न केवल पढ़ने की आदत का विकास होगा बल्कि रचनात्मक लेखन के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि इस अखबार के प्रकाशन को नियमित रखने का प्रयास करें। उन्होंने मेघड़ासर तालाब पर लिखे लेख को देखकर खुशी जाहिर की। विद्यार्थियों ने फलोदी जिला एसपी पूजा अवाना से मुलाकत मिमझर की प्रतियां भेंट की। एसपी पूजा अवाना ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मिमझर में काफी रोचक व बहुत सुंदर रचनाएं हैं। आप ऐसे ही लिखते रहें। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने इसे उपयोगी पहल बताते हुए कहा कि अखबार का प्रकाशन बहुत मेहनत का काम है। मिमझर अखबार के प्रकाशन से बाल प्रतिभाओं को अच्छा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक मुरारीलाल थानवी, सौर्य ऊर्जा कम्पनी के मनोज कुमार व्यास, दूसरा दशक के अणदाराम, अमरू चौधरी, विकास उपस्थित रहे।
मिमझर अखबार में पुस्तकालय कार्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर लेख, स्थानीय खबरें, डायरी लेखन, किताबों की समीक्षा, फोटो समाचार, नए परिचित शब्दों, लघु कहानियों, चित्र-कहानी आदि को शामिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दूसरा दशक द्वारा सौर्य ऊर्जा कम्पनी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के 10 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ विभिन्न तरह की शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे पुस्तकालय की पुस्तकें पढ़ने तथा रचनात्मक लेखन की आदत का विकास हो रहा है।