उपखंड फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत पाबनासर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान दीना राम सुथार ने बताया कि शनिवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने विद्यालय का अवलोकन कर संबलन प्रदान किया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं में स्मार्ट क्लास कंप्यूटर लैब में संचालित कंप्यूटर क्लास पुस्तकालय का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तत्पश्चात एमडीएम दुग्ध योजना का निरीक्षण किया पोर्टफोलियो फाइल कक्षा शिक्षण तृतीय परख की प्रोग्रेस रिपोर्ट आदेश तथा निरीक्षण पंजिका तथा विद्यालय में करवाए गए विभिन्न नवाचारों की रिपोर्ट प्राप्त की संस्था प्रधान ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में कार्यालय कार्य की रिपोर्ट प्राप्त की विद्यालय में स्थापित संपूर्ण भौतिक संसाधनों तथा नवाचारों की सराहना करते हुए संस्था प्रधान गुरुजनों तथा ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया विद्यालय में वॉलिंटियरों द्वारा करवाए जा रहे शिक्षण कार्य की सराहना की विद्यालय के शिक्षकों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य की सराहना की तथा समस्त गुरुजनों को प्रेरित किया कि वे नेक और पुण्य कार्य कर रहे है बच्चों अभिभावकों की दुआएं मिलेगी तथा मेहनत से संतोष भी प्राप्त होगा विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैना राम जानी तथा उनके साथ हनुमान राम विश्नोई को साफा तथा माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया इस अवसर पर हनुमान राम बिश्नोई एसएमसी अध्यक्ष गाजी राम देवपाल वरिष्ठ प्रबोधक विक्रम सिंह विनोद कुमार रामसिंह मीना वॉलिंटियर कैलाश चौहान तथा जितेंद्र पवार उपस्थित रहे।

तनेराव सिंह
जैसलमेर