प्रार्थी भवानीसिंह ने पुलिस थाना पोकरण पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.02.2024 को रात्रि 09.39 बजे मेरे भाई को बस स्टेशन छोड़ने आया था तो मैं इंडेन गैस एजेंसी के आगे मोटरसाइकिल को खड़ी करके होटल महादेव के अंदर चला गया। वापस 09.55 बजे बाहर निकला तो मेरी मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 15 एसएच 5516 स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

मोटरसाईकिल चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में, कैलाश विश्नोई वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में दिनेश लखावत निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास एवं अन्यत्र सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए हुलिये के मुताबिक मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के बारे में आसूचना संकलन कर मुखबिर की सूचनानुसार सेतरावा के पास पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जाकर तीनों संदिग्ध मोटरसाईकिल चोरों को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान से गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिमान द्वारा उक्त प्रकरण के अलावा रामदेवरा मेले में जातरुओं का आवागमन के समय मडला कलां, सेतरावा, बालेसर, जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई 10 मोटरसाईकिले बरामद की गई। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। मुल्जिमान से अन्य मोटरसाईकिलों के बारे में गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।