भारत आने वाला दुनिया का हर शख्‍स एक बार उत्‍तर प्रदेश के इस शहर में जरूर आना चाहता है. यह बात सिर्फ देश-विदेश के आम पर्यटकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इस बात की बानगी तब-तब मिली है, जब-जब कोई भी विदेश से कोई भी राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत आए हैं. पर्यटन के लिहाज से दुनिया के सबसे अहम पर्यटन स्‍थलों में से एक इस शहर से मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात के राजधानी से ‘कनेक्‍शन’ टूट गया है.

यहां हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वह शहर है उत्‍तर प्रदेश का आगरा शहर और जिस कनेक्‍शन की यहां बात हो रही है, वह कनेक्‍शन है ‘एयर कनेक्टिविटी’. दरअसल, बीते दिनों आगरा से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को स्‍थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. इन तीनों प्रमुख शहरों से फ्लाइट बंद होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्‍या जल्‍द ही आगरा एयरपोर्ट पर जल्‍द ताला लग जाएगा?

क्‍या आगरा में बेचैनी की वजह बना यह सवाल?
आगरा एयरपोर्ट को लेकर लोगों के जहन में तैर रहे इस सवाल ने पर्यटकों से ज्‍यादा स्‍थानीय व्‍यापारियों में हलचल पैदा कर दी है. आंकड़ों की बात करें फरवरी 2024 में आगरा एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले विमानों की संख्‍या करीब 332 थी, जबकि इसी समयावधि के दौरान फरवरी 2023 में आगरा एयरपोर्ट से सिर्फ 166 विमानों ने आवाजाही की थी. वहीं यात्रियों की बात करें तो फरवरी 2024 में आगरा एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की संख्‍या 20,073 थी.

क्‍या एयरलाइन आगरा से नहीं करना चाहती ऑपरेट?
क्‍या एयरलाइंस आगरा एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट ऑपरेट नहीं करना चाहती हैं? इस सवाल का जवाब आपको इसी बात से मिल जाएगा कि बीते दिनों डीजीसीए को दिए अपने प्रपोजल में ज्‍यादातर एयरलाइंस ने आगरा को लेकर कोई फ्लाइट प्‍लान नहीं दिया था. सिर्फ दो एयरलाइंस ऐसी थी, जिन्‍होंने आगरा से फ्लाइट ऑपरेट करने की इच्‍छा जाहिर की थी. वहीं इस बीच, आगरा से कुछ शहरों के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट बंद करने का फैसला भी लिया जा चुका था.

आगरा के सवाल पर क्‍या है डीजीसीए का जवाब?
क्‍या आगरा एयरपोर्ट पर ताला लगेगा? इस सवाल का जवाब डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने अपने समय शेड्यूल के जरिए दे दिया है. समय शेड्यूल में इंडिगो और फ्लाइट बिग एयरलाइंस को आगरा एयरपोर्ट से करीब एक दर्जन फ्लाइट आवंटित की गई हैं, जिसमें आठ फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस ऑपरेट करेगी, जबकि बाकी बची चार फ्लाइट नई नवेली फ्लाई बिग एयरलाइंस ऑपरेट करेगी.

किन-किन शहरों के लिए अब ऑपरेट होंगी फ्लाइट?
डीजीसीए ने समर शेड्यूल के जरिए साफ कर दिया है कि इंडिगो मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु से आगरा एयरपोर्ट के बीच आठ फ्लाइट ऑपरेट करेगा, जिसमें चार डिपार्चर और इतनी ही एराइवल फ्लाइट होंगी. इसी तरह, फ्लाई बिग एयरलाइंस आगरा से हिंडन और ग्‍वालियर के बीच चार फ्लाइट ऑपरेट करेगा, जिसमें दो एराइवल और दो डिपार्चर फ्लाइट होंगी. अब आगरा एयरपोर्ट से किस एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट का समय क्‍या होगा, देखें सूची