इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के जरिए बैंक में ऑफिसर बनने का सपना हर किसी का होता है. अगर आपकी भी चाहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का है, तो आपके लिए भी मौका है. हर साल आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकालती है. इस साल भी आईबीपीएस ने कई सारे पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

आईबीपीएस के जरिए इन पदों पर होती है भर्तियां
आईटी ऑफिसर
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर
राजभाषा अधिकारी
लॉ ऑफिसर
एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर

आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर को सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते
आईबीपीएस के जरिए जिन उम्मीदवारों का चयन स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए होता है, उन्हें मूल वेतन के अलावा कुछ भत्ते और अन्य लाभ मिलते हैं.
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
परिवहन भत्ता
समाचार पत्र प्रतिपूर्ति
अस्पताल में भर्ती प्रतिपूर्ति
पेंशन
पेट्रोल
प्रतिनियुक्ति भत्ता
पीएफ भत्ता

आईबीपीएस एसओ को मिलने वाली सैलरी
आईबीपीएस के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरी मिलने पर निम्नलिखित तौर पर भुगतान किया जाता है.
ऑफिसर स्केल I मंथली सैलरी- रु. 36400/- (वेतनमान- रु. 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020)
ऑफिसर स्केल- II मंथली सैलरी- रु. 48800/- (वेतनमान- रु. 31705-1145/1-32850-1310/10-45950)
ऑफिसर स्केल III मंथली सैलरी- रु. 64600/- (वेतनमान- रु. 42020-1310/5-48570-1460/2-51490)

आईबीपीएस में एसओ की नौकरी में करियर ग्रोथ
स्पेशलिस्ट ऑफिसरों (एसओ) को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर हाई लेवल पर प्रमोट होने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं. नीचे दिए गए क्रम अनुसार उम्मीदवारों का प्रमोशन किया जाता है.
जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 1 – ऑफिसर/असिस्टेंट मौनेजर
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 2 – मैनेजर
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 3 – सीनियर मैनेजर
सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 4 – चीफ मैनेजर
सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 5 – असिस्टेंट जनरल मैनेजर
टॉप मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 6 – डिप्टी जनरल मैनेजर
टॉप मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 7 – जनरल मैनेजर