9 मार्च को आयोजित होगा निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर
प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लाभ उठा सकेंगे रोगी।

श्री अग्रवाल वैश्य समाज समिति ट्रस्ट, गीजगढ़ विहार एवं सेठिया एज्युकेशन एंड रिसर्च सोसायटी, राजस्थान के सहयोग से 9 मार्च शनिवार को श्री अग्रसेन भवन, हवा सड़क, सोडाला पर निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में पथरी, पाइल्स, टॉन्सिलाइटिस, लीवर के रोग, चर्म रोग, खून की कमी, जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, श्वास संबंधी रोग एवं मौसमी बीमारियों का परामर्श एवं इलेक्ट्रोपैथी दवाएं निःशुल्क दी जाएगी।
ट्रस्ट के महामंत्री श्री दिनेश गर्ग ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक श्री कालीचरण सर्राफ इस शिविर का उद्घाटन करेगें। उद्घाटन के अवसर पर श्री अशोक बंबई वाला, श्री एस.डी.गुप्ता, श्री पवन गोयल होटल सफारी वाले, गिरधारी मोदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें। इस शिविर में इलेक्ट्रोपैथी विशेषज्ञ हेमंत सेठिया के साथ इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक कुलदीप कुमार, रमेश सैनी, गोविंद लाल सैनी, पूजा कसेरा इत्यादि चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं देगी।

100 प्रतिशत हर्बल दवाए
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पद्धति में मरीज को किसी भी प्रकार का करंट या वाइब्रेशन नहीं दिया जाता है और मरीजों का 100 प्रतिशत हर्बल दवाओं से इलाज किया जाता है। यह दवाएं पेड़ पौधों के रसों से बनाई जाती हैं और इन दवाओं का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।
डॉ। कुलदीप के अनुसार इन दवाओं में किसी भी प्रकार का केमिकल, मेटल और एनिमल का प्रयोग नहीं किया जाता। ये दवाएं सस्ती, सहज, सुलभ और काफी लाभकारी होती है। उनका कहना है कि इस पद्धति से अनेक सर्जरी जन्य रोगों का भी बिना सर्जरी सफल उपचार संभव है। दवा प्रयोग के समय मरीज को ज्यादा परहेज की आवश्यकता नहीं पड़ती।
अभी तक 100 से अधिक चिकित्सा शिविर
श्री सेठिया ने बताया कि सेठिया एज्युकेशन एडं रिसर्च सोसाइटी पिछले 25 वर्षों में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के 100 से अधिक इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर लगा चुकी ह,ै जिसमें हजारों लोगों ने इस चिकित्सा पद्धति की दवाओंं का लाभ लिया है और स्वस्थ हुए हैं।
श्री सेठिया ने कहा चिकित्सा लाभ प्राप्त करने के लिए आने वाले रोगी अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट अवश्य साथ लेकर आए।

ई.डॉ. हेमंत सेठिया
98291 89176