उपखंड फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत पाबनासर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान दीनाराम सुथार ने बताया कि विद्यालय में भौतिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार सीएसआर कंपनियां भामाशाहो तथा ग्राम पंचायत से संपर्क किया जा रहा था संस्था प्रधान ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर सीसीटीवी कैमरे बालक बालिकाओं हेतु अलग-अलग शौचालय तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए भामाशाहों को प्रेरित किया जा रहा था जिसके अंतर्गत रिन्यू पावर तथा ग्राविस से संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय में बालक बालिका हेतु अलग-अलग शौचालय बनाने की मांग रखी जिसको दोनों संस्थाओं द्वारा पूर्ण सहमति और स्वीकृति देते हुए विद्यालय में शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाने की संस्था की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए विद्यालय में काम शुरू करवाया रिन्यू पावर तथा ग्राविस संस्था ने बालक और बालिकाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो पृथक पृथक शौचालय बनाकर रंग रोगन तथा उसकी पूरी फिटिंग करवा कर विद्यालय को सुपुर्द किया संस्था प्रधान ने बताया कि शौचालय निर्माण करने पर संस्थान की टीम का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया संस्था प्रधान रिन्यू पावर के अनिरुद्ध सिंह तथा ग्राविस के चेनाराम माली का आभार व्यक्त किया भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की आशा जताई इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रबोधक विक्रम सिंह अशोक कुमार राम सिंह मीणा राम सिंह दोसा यशवंत कुमार वॉलिंटियर कैलाश चौहान अमृत देवपाल जितेंद्र पवार सहित कई जन उपस्थित रहे।