जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने मुख्यमंत्री भजन लाल को खत लिखकर जैसलमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एमडी को हटाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बैंक के एमडी प्रशांत कल्ला के व्यवहार से नाराज होकर सीएम को लेटर भेजा। 11 मार्च का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर सामने आने पर जैसलमेर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पत्र में बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास ने लिखा- दी जैसलमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला आम जनता, ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्र व्यवहार आए दिन करते रहते हैं। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन में भारी गुस्सा है।
उन्होंने लिखा-उक्त अधिकारी को निर्वाचित विधायकों एवं जोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा भी समझाईश की गई लेकिन उसके बाद भी इनकी कार्य शैली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जिलाध्यक्ष ने सीएम को खत लिखकर कहा- लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अधिकारी प्रशान्त कल्ला को जैसलमेर से स्थानान्तरित कर अनुग्रहीत करावें।

जिलाध्यक्ष बोले डिजायर दी, एमडी बोले ऐसा कभी नहीं हुआ

इस लेटर को लेकर जब बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता शिकायत लेकर आए थे तब डिजायर दी गई थी। हालांकि ये डिजायर बाहर कैसे आई इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस मामले में जब जैसलमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एमडी प्रशांत कल्ला से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि- ऐसे कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने 22 फरवरी को ही जॉइन किया है। तबसे लेकर आज तक ऐसी कोई भी अभद्र व्यवहार आदि किसी के भी साथ नहीं किया गया है। ऐसी डिजायर या शिकायत जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने क्यों भेजी इसकी जानकारी नहीं है।