एमएनआईटी जयपुर में हिंदी भाषा एवं गतिविधि क्लब द्वारा 21 फरवरी, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण एवं रोमांचक गतिविधियों का आयोजन हुआ:

• संस्थान के विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान: अपने मातृभाषा के प्रति प्रेम और समर्थन को प्रदर्शित करने के लिए मातृभाषा में हस्ताक्षर । स्थान: (प्रभा भवन, वीएलटीसी – फ्रंट और बैक पोर्च, लाइब्रेरी शाम 05:15 बजे तक और ओएटी, पीएमसी, कैंटीन और हॉस्टल 3 के बाएं कोने पर शाम 05:15 बजे के बाद रात 10 बजे तक)।
• छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी: अपने हिंदी ज्ञान का परीक्षण करें और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका। शीर्ष 10 विजेताओं को रोमांचक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डीन, छात्र कल्याण प्रो. महेश जाट ने किया इस अवसर पर सह अधिष्ठाता प्रेरणा जैन, क्लब के संकाय सलाहकार बिरेन्द्र पाण्डेय, डॉ नरेश रघुवनसी, क्लब के सलाहकार छात्र पीयूष नयती, सचिव दीक्षा नुवल आदि सभी कार्यकरणी उपस्थित रही ।