मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी रहेंगे उपस्थित।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिया तैयारियों का जायजा।
बीकानेर केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं गृहमंत्री अमित शाह आज़ बीकानेर में संभाग स्तरीय क्लस्टर बैठक को संबोधित करेंगे इस बैठक को लेकर आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व बीकानेर संभाग लोकसभा कलस्टर संयोजक सतीश पूनिया, केबिनेंट मंत्री सुमित गोदारा, संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया और व्यव्स्था को लेकर प्रमुख नेता, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के साथ सीटों की संख्या को 400 के पार का लक्ष्य रखा उसी लक्ष्य को धरातल पर लाने का मूलमंत्र देने गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर संभाग की बैठक लेने आ रहे है प्रधामंत्री जी का भरोसा अमित शाह जी की रणनीति से एक बार फिर प्रदेश के 25 सांसद जीत कर लोकसभा में जाएंगे और अभी बार 400 पार के साथ पूर्ण बहुमत से देश में कमल खिलेगा। लोकसभा संयोजक सतीश पूनिया ने कहा ये बीकानेर के लिए सौभाग्य की बात है दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में लोकसभा जीतने का विजय संकल्प 20 फरवरी को बीकानेर से शुरू हो रहा है गृहमंत्री अमित शाह सुबह से लेकर शाम तक राजस्थान में रहेंगे और अलग-अलग संभागों में बैठकें करेंगे शाह सुबह सबसे पहले बीकानेर आएंगे और वे यहां बीकानेर, श्रीगंगानर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्य समिति और लोकसभा कोर कमेटी की बैठकें लेंगे इसमें मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने बताया गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:55 पर नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे नाल से सड़क मार्ग से रवाना होकर 12:10 पर पार्क पैराडाइज पहुंचकर बैठक को संबोधित करेंगे 1:15 बजे बीकानेर से रवाना होकर 1:30 पर बीकानेर नाल हवाई अड्डे से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, बीकानेर संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी, संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, सांसद निहालचंद मेघवाल, राहुल कस्वा उपस्थित रहेंगे।
आज की तैयारी बैठक में लोकसभा प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य, ओम सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, महेश मुंड, श्याम पंचारिया, दीपक पारीक, आनंद सिंह भाटी, सांगीलाल गहलोत, अशोक प्रजापत, जतिन सहल, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, कमल आचार्य उपस्थित रहे।