स्व. श्री रामनारायण जी पंवार की स्मृति में सुपुत्र श्रीकिशनपंवार परिवार द्वारा कथा का आयोजन
पोकरण विधानसभा के छायण गाँव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हूई मुख्य यजमान श्रीकिशन पंवार परिवार द्वारा पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकली , शोभायात्रा के बाद कथा का शुभारंभ परम श्रद्धेय संत कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से अपनी ओजस्वी अमृतमयी वाणी से प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य, नारद चरित्र, सुखदेव जन्म कथा सहित वर्णन सुनाया , और कथा के दूसरे दिन कथा वाचक कृपाराम महाराज ने कहा की कृष्ण भगवान ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया था , भीष्म स्तुति, परीक्षित को श्राप, शुकदेव आगमन का विस्तार से वर्णन सुनाया कथा में छायण गाँव के गोमसिह परिहार, सांगीदास जाजड़ा, कालुसिह भाटी, मगसिह सोढा, डूंगर सिंह परिहार स्वरूप शर्मा छायण, जीतमल मून्दड़ा, रतनलाल प्रजापत, दीपसिंह भाटी, बंशीलाल जाजड़ा, खुशाल चन्द सोनी, हरधर लाल सोनी, जीतेन्द्र सिंह बिकाणी , गुरू कृपा सेवा समिति के सदस्य बालकिशन पालीवाल, हस्तीमल सुथार,ओमप्रकाश भैय्या, राजेश चाण्डक, एएनएम नवरत्न गोस्वामी, एएनएम सुमन सहित सभी ग्रामीण रहे मौजूद