जिले के झींझनियाली थाने के SHO हडवन्त सिंह की पुलिस थाना में ग्रामीणों व पुलिस सहकर्मियों ने विदाई दी। ग्रामीणों ने घोड़ी पर बिठाकर ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत करके विदाई दी। पुलिस थाने के स्टाप व आमजन सभी का दिल जीतने वाले अधिकारी थे। उनका क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय स्लोगन को लेकर चलने वाले जाबांज अधिकारी थे। फलौदी स्थानांतरण होने पर रविवार पुलिस थाने में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सभी ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।
विदाई समारोह में सभी पुलिसकर्मियों व आमजन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉन्स्टेबल नवल सिंह मीठड़ा ने कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। हडवन्त सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य किया। हडवन्त सिंह ने क्षेत्र की जनता व पुलिस कर्मियों को धन्यवाद प्रेषित किया। क्षेत्र की जनता की ओर से मिले भरपूर प्यार स्नेह को उम्रभर याद रखने का आश्वासन दिया। वहीं जिले के रामगढ़ कस्बे में थाना अधिकारी मुकता पारीक का स्थानांतरण गुड़ामालानी किया हुआ संबंधित रामगढ़ थाने के स्टाफ ने मुकता पारीक को फूलों की माला पहनकर जिप्सी में बिठाकर विदाई दी, रामगढ़ ग्रामीण अजय सिंह भाटी ने बताया कि मुकता
पारीक ने जब से थाना अधिकारी रामगढ़ का पदभार ग्रहण किया था तब से अपराधियों में भय आमजन में विश्वास कायम रहा पारीक के तबादला होने पर ग्रामीणों में रोष भी है मगर पारीक जहां भी रहेगी वहां अपराधियों में भय जरूर रहेगा। वही खुहड़ी थाना SHO महेश विश्नोई का स्थानांतरण डीएसटी जेसलमेर, ASI लक्खी राम मीणा का स्थानान्तरण उनके गृह जिले अलवर में होने व अन्य स्टाफ का स्थानान्तरण जिले में होने पर स्टाफ और समस्त ग्रामवासियों द्वारा विदाई समारोह का कार्यक्रम पुलिस थाना खुहड़ी में रखा गया,,समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है, थानाधिकारी के पद पर रहते हुए विश्नोई ने कई अपराधियों की धर पकड़ की और बदमाशी करने वालो पर नकेल कसी,,साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से बनाए रखा,,इस दौरान भोजराज सिंह धोबा, खुमान सिंह खुहड़ी, सुमेर सिंह खुहड़ी देरावर सिंह सहित कई ग्रामीण और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

तनेराव सिंह
जैसलमेर