गुरुवार को करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में गेल इंडिया की तरफ से कक्षा द्वितीया के विद्यार्थियों को शैक्षिक डेस्क के साथ इनोवेटिव स्कूल बैग वितरित किए गए। संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने बताया कि देशनोक शहरी संकुल क्षेत्र में कुल 151 विद्यार्थियों को इनोवेटिव स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। बीठू ने कहा कि नई शिक्षा नीति और निपुण भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए अनेक शैक्षिक योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उप प्राचार्य गणपति सोनी ने कहा कि बच्चे बैग को प्राप्त करने के बाद प्रसन्नचित एवं उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर मोहनदान देपावत, चंद्रकांता सुडिया, सुबिता कड़वासरा , बाबू खान, सांवरलाल कुमावत, राजकुमार बिश्नोई, राजेंद्र सिंह एवं चुनीलाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।