चेन्नई ग्लोबल स्टडीज फॉर इंटरनेशनल के सलाहकार और आरएसएस के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक रवि कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता फोर्टी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड पर चर्चा करते हुए कहा कि अगले कुछ साल में कम से कम 20 यूरोपीय देशों में भारतीय मूल के व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेंगे। ऋषि सुनक की तरह कई यूरोपीय देशों में भारतीय मूल के लोगों ने राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इसमें फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, फोर्टी पदाधिकारी रमेश गांधी, धीरज विजयवर्गीय, रवि रेला, रविंद्र सोनी और अग्रवाल कॉलेज के डॉ नितिन कासलीवाल के साथ विभिन्न सेक्टर से जुडे जयपुर के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने भाग लिया। इसमें रवि कुमार ने कहा कि वैश्विक समुदाय में भारतीय उद्यमियों के प्रति विश्वास बढ़ा है। दुनिया के 45 देशों में भारतीय रुपये को डॉलर की तरह चलाने की तैयारी चल रही है। इसलिए पूरी दुनिया में भारतीय उद्यमियों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। खास तौर से राजस्थान देश की ट्रेड और इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर सकता है। राजस्थान में डिजिटल ट्रेड, पर्यटन, मीडियम साइज होटल, कम बारिश और पानी में पैदा होने वाली फसलें, रुरल ड्रोन डिलिवरी सिस्टम, वेयरहाउस, सोलर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। फोर्टी अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि फोर्टी राजस्थान के एक्सपोर्ट को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कई देशों में ट्रेड एक्सपो और डेलिगेशन विजिट के माध्यम से निर्यात की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। अब एक फोर्टी का दल मार्च में कजाकिस्तान में होने वाले फैंटास्टिक इंडिया ट्रेड एक्सपो में भाग लेने अल्माटी जाएगा। यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने ग्लोबल ट्रेड में संभावनाओं की जानकारी के लिए रवि कुमार का आभार व्यक्त किया। परिचर्चा में सवाल- जवाब का भी विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें रवि कुमार ने उद्यमियों की आशंकाओं का निवारण किया।