जापान की साझेदारी से लगाया था गाँव में शहद उत्पादन का प्रोजेक्ट

कलम ए राजस्थान

लखनऊ । देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों के समक्ष मास्टर प्लान आधारित डेवलपमेंट का लतीफ़पुर मॉडल प्रस्तुत करने वाली पूर्व ग्राम प्रधान श्वेता सिंह को आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया।
यह सम्मान होटल ताज में दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।उन्होंने यह सम्मान लतीफ़पुर ग्राम पंचायत के 2162 नागरिकों को समर्पित किया और जागरण समूह का आभार प्रकट किया।
2015 से 2021 तक लखनऊ जनपद के माल विकास खण्ड क्षेत्र स्थित लतीफ़पुर ग्राम पंचायत की प्रधान रहते हुए उन्होंने कई नवाचार किए और लतीफ़पुर को एक विकसित ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।
लतीफ़पुर को देश की पहली पेपरलेस ग्राम पंचायत बनाकर डिजिटल गवर्नेंस का सपना साकार किया।वार्षिक कार्ययोजना की परिपाटी तोड़कर पंचवर्षीय कार्योजना का गठन किया।इसे लागू करने के लिए देश में पहली बार ग्राम पंचायत का मास्टर प्लान तैयार किया और लतीफ़पुर को देश के पहले जलभरावमुक्त गाँव के रूप में विकसित किया।
जापान की बुद्धा निपुण कम्पनी से हाथ मिलाकर उन्होंने गाँव में मैंगो आधारित शहद का उत्पादन शुरू किया।इससे होने वाली आय को ग्राम पंचायत की आय में शामिल कर देश का सबसे बड़ा पंचायत भवन विकसित किया।गाँववालों को रिंग रोड,मॉडल मण्डी,पाइप्ड लाइन वाटर सप्लाई जैसी अनेक अनेक सुविधाएँ प्रदान करने वाली प्रधान ने आज अपना सम्मान भी उन्हीं ग्रामवासियों को समर्पित कर प्रधान चुनने के लिए उनका आभार प्रकट किया है।