मकराना शहर की सभी मस्जिदों मे आज शुक्रवार को रमजान माह के पहली जुम्मा की नमाज अकीदत के साथ में अदा की गई। इस दौरान सभी मस्जिदों में नमाजियों का सैलाब उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि मोहम्मदिया मस्जिद में मौलाना मुफ्ती रूकुनु उद्दीन ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान उन्होंने नमाज से पूर्व तकरीर पेश करते हुए कहा कि हर मुसलमान को इंसानियत के नाते एक दूसरे इंसान की मदद करनी चाहिए और इस्लाम के पैगंबर के बताए हुए मार्ग पर चलकर जिंदगी बसर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रमजान माह में अल्लाह की लोगों ने इबादत करना शुरू किया है। इसी प्रकार आम दिनों में भी अल्लाह की इबादत करें और रब को राजी करने का पूरा प्रयास करें। ताकि दुनिया और आखिरत दोनों संवर सके। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप रब की बारगाह में दो गाना नमाज अदा की। जुमे की नमाज के बाद सभी नमाजियों ने अल्लााह की बारगाह में हाथ फैलाकर मुल्क में अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआएं खैर की गई। नमाज के बाद में सभी ने सलातो सलाम का नजराना पेश भी किया और एक दूसरे को जुम्मा की मुबारकबद भी पेश की।