जयपुर। श्री मज्जिनेन्द्र शांतिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ आचार्य सुनील सागर महाराज महाराज के ससंघ सानिध्य में गणिनी आर्यिकारत्न विजयमती की प्रेरणा से आगामी 28 फरवरी से 4 मार्च तक हस्तिनानगरी कामां के कामसेन स्टेडियम में आयोजित होगा।आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इस सम्बंध में शुक्रवार को जयपुर के भट्टारक जी की नसियां में संवाददाता सम्मेलन में आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र बड़जात्या व महामंत्री संजय बड़जात्या ने बताया कि इस दौरान जीर्णोद्धारित चक्रवर्ती देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन दीवानजी व गुरु मंदिर का भव्यतम उद‌्घाटन भी होगा। भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य वीरचंद्र-ऊषा बड़जात्या व साैधर्म-शचि इन्द्र बनने का सौभाग्य रिकेश-दीपा बड़जात्या को प्राप्त हुआ है। महोत्सव की सारी क्रियाएं उदयपुर के पंडित महावीर डोंगला व सह प्रतिष्ठाचार्य प्रतापगढ़ के ब्र.विनय भैया, जयपुर के डॉ.सनत जैन व सागर के संजय भैया सम्पन्न करवाएंगे। महोत्सव का शुभारंभ 28 फरवरी काे गर्भकल्याण्क पूर्वाद्ध की क्रियाओं से होगा। इस मौके पर पूजन, घटयात्रा के बाद महाध्वज स्थापना के रूप में ध्वजारोहण बाबा ज्ञानचंद, अशोक-मधु जैन, राकेश-दया जैन(आगोन वाले) फिरोजपुर झिरका करेंगे। हस्तिनानगरी के रूप में बनाए गए पांडाल का उद्घाटन समाजश्रेष्ठी सुभाष-पुष्पा, राजेन्द्र-कविता, विनोद-सोनिया, सचिन-कल्पना, दीपक-दीपिका बिजली वाले कामां निवासी करेंगे। आचार्यश्री के मांगलिक प्रवचन के बाद मुख्य कलश की स्थापना दुलीचंद, शीतल कुमार, सोनू बैनाडा कामां वाले करेंगे। चित्र अनवारण दिनेशचंद, नवीन कुमार जैन ठेकेदार कामां, दीप प्रज्जवलन रेवतीलाल, अनिल कुमार, नितिन, दिव्यांश जैन लहसिरया कामां करेंगे। दोपहर में यागमंडल,जाप्यादि के कलशों की स्थापना, पूजा, कुमारिका द्वारा जल लाला के बाद रात्रि में गर्भकल्याणक के पूर्व दृश्य, सौधर्म इन्द्र की सभा, तीर्थंकर माता के 16 स्वप्न आदि क्रियाएं दिखाई जाएगी। महोत्सव के मुख्य संयाेजक विकास बड़जात्या ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 29 फरवरी को गर्भ कल्याणक उत्तरार्ध की क्रियाएं की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मैजिक मिस्टिशया की विशेष प्रस्तुति केरल के मैजिशियन विलशन देंगे। 1 मार्च को जन्मकल्याण्क महोत्सव मनाया जाएगा। जन्मकल्याणक की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से प्रथम पुष्पवृष्टि समाजश्रेष्ठी परमानंद, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, बबली, मनिक जैन कामा करेंगे। पांडुकशिला पर श्रीजी का जलाभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के संयोजक प्रवीण बड़जात्या ने बताया कि महोत्सव के तहत 2 मार्च को तप कल्याणक मनाया जाएगा। जिसके तहत शाम को विक्की डी पारेख ज्येष्ठ पुत्र का राज्याभिषेक का मंचन होगा। महोत्सव के तहत 3 मार्च को सुबह ज्ञान कल्याणक मनाया जाएगा। रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन मोक्ष कल्याणक के तहत सुबह ज्ञानकल्याण्क पूजा, विश्वशांति महायज्ञ,श्रीमंडप से मंदिर तक शोभायात्रा, जिनालय पट्टादघाटन, श्रीजी को वेदियों में विराजमान कर शिखर पर नवीन ध्वज की स्थापना की जाएगा।उन्होंने बताया कि इसके बाद गुरु मंदिर उद्घाटन, गुरू बिम्ब स्थापना, गुरु शिखर पर कलशारोहण, प्रतिष्ठा ध्वर अवरोहण व क्षमायाचना के साथ महोत्सव का समापन होगा।महोत्सव में जयपुर से विशेष बसों द्वारा हजारों जैन बन्धु शामिल होंगे। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भट्टारक जी की नसियां में संवाददाता सम्मेलन में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की बहुरंगीय पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन, उदयभान जैन, मनीष बैद, राकेश गोदिका, चेतन जैन निमोडिया, सचिन जैन कामां, प्रवीण बडजात्या, विकास बडजात्या सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए ।