अंतर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव 2024 के तहत चतुर्थ व अंतिम दिन की संगीत संध्या का आयोजन सम के समीप धोरों में किया गया।
कार्यक्रम में आईकॉन ऑफ जैसलमेर के तहत लक्ष्मीनारायण खत्री,पार्थ जगानी और चतरसिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए हर्षदीप कौर ने विभिन्न पंजाबी और बॉलीवुड के गानों से पूरी शाम को अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से सजा दिया।उन्होंने दिलबरों, सय्योनी, मैनू रंग चढ़िया जैसे गानों की प्रस्तुति दी जिस पे युवा देर रात तक झूमे।कार्यक्रम में मशहूर लोक कलाकार तगाराम भील और प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो ने भी प्रस्तुति दी।
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी अतिथि एवं आमजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपुरोहित,नेमीचंद,विजय बल्लानी एवं प्रीति भाटिया ने किया।

तनेराव सिंह
जैसलमेर