जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी ,जैसलमेर श्री धीरज कुमार दवे को हाल ही में जैसलमेर से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय सिरोही स्थानान्तरण होने पर रविवार को सूचना केन्द्र कार्यालय जैसलमेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री ईश्वरदान कविया एवं अन्य कार्मिकों तथा उनके शुभचिंतकों ने विधिवत् विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें साफा पहनाकर, शॉल औढाकर माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री कविया ने पीआरओ श्री दवे के एक वर्षीय सेवाकाल में उनके द्वारा प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ राजकीय कार्यो एवं कार्य कुशलता व मिलनसार व्यक्तितत्व और बेहतरीन कार्यशैली की मुक्तकंठों से प्रशंसा की एवं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएॅ एवं बधाई देते हुुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना की।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने अपने जैसलमेर के कार्यकाल को एतिहासिक बताया। उन्होंने यहां के स्टाफ से मिले स्नेह एवं सहयोग ,कार्यो एवं कुशल व्यवहार की तहेदिल से सराहना की।

विदाई समारोह के मौके पर श्री दवे साहब को कार्यालय के समेकित कनिष्ठ सहायक ओम पंवार, काणौद के समाजसेवी शौभसिंह रावलोत, महेन्द्रभाई बाफना, भीमपंवार, अध्यापक दिनेश गोपा, राजेश व्यास उपेन्द्रसिंह देवराज, डॉ. उमेश शर्मा , विक्रम सिंह तथा किशोर मराज के साथ ही उनके शुभचिंतकों द्वारा मार्ल्यापण एवं शॉल औढाकर भावभीनी विदाई दी और उनके दीर्घायु की मंगलकामना की।

इसके बाद पीआरओ श्री दवे ने जैसलमेर के जानेमाने वरिष्ठ इतिहासकार श्री नन्दकिशोर शर्मा से मरु सांस्कृतिक लोक संगीत संग्रहालय जाकर उनसे आशीवार्द प्राप्त किया।

तनेराव सिंह
जैसलमेर