भारत के लोगों की एक बड़ी खराब आदत है. यहां ऐसे कई लोग हैं जो बिना मेहनत किये जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें जो भी रास्ता बताया जाता है, ज्यादातर लोग अंधे बनकर उसपर चलने लगते हैं. लोगों की इस आदत का फायदा उठाते हैं ठग. उन्हें लोगों की कमजोर नस की जानकारी होती है और बस यहीं से वो शुरू करते हैं लोगों को ठगना. ऐसा ही एक मामला हाल ही में राजस्थान के बीकानेर से सामने आया.

बीकानेर के 7 जेएम अनूपगढ़ के रहने वाले कुलदीप सिंह ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उसने बताया कि तीन जनवरी को एक कॉल के बाद उसने बताए शख्स को तेरह लाख रुपए दिए. लेकिन उसके पैसे डूब गए. उसे काफी बाद में समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो गया है. कॉल पर उसे कम समय में पैसे ट्रिपल करने का लालच दिया गया था. इस बात को सुनने के बाद शख्स झांसे में आ गया और अपनी मेहनत की कमाई डूबा गया.

फ्रॉडों ने बना रखा था ग्रुप
इस ठगी की डिटेल देते हुए शख्स ने बताया कि तीन जनवरी को उसे एक कॉल आया था. इसपर युवक ने उसे शेयर मार्केट और आईपीओ लॉन्चिंग के बारे में बताया. साथ ही लालच दिया कि इस स्किम में इन्वेस्ट करने पर उसके पैसे ट्रिपल हो जायेंगे. जब कुलदीप ने इसमें इंट्रेस्ट दिखाया तो उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया. इस ग्रुप पर कई लोग अपने पैसे डबल ट्रिपल होते दिखाते थे. ये देखकर कुलदीप के मन में भी इन्वेस्टमेंट का ख्याल आया और वो फंस गया.

सिर्फ व्हाट्सएप पर आता था कॉल
जब कुलदीप चंगुल में फंस गया, तब उससे 13 लाख 37 हजार 570 रुपये जमा करवाए गए. इसके बाद उसे मैसेज आया कि उसका पैसा कुछ ही समय में 17 लाख 12 हजार 225 हो चुका है. जब कुलदीप ने पैसे निकालने चाहे तो उसकी निकासी नहीं हो पाई. उसने जब उस शख्स को कॉल किया, जिसने उससे इन्वेस्टमेंट करवाई थी, तो उसका नार्मल कॉल नहीं लग पाया. व्हाट्सएप पर शख्स को कॉल किया गया, तो उसने तीन लाख पचास हजार और डालने की बात कही. तभी पैसे निकल पाएंगे. ये सुनने के बाद कुलदीप को शक हुआ और उसने पुलिस में कंप्लेन कर दी. तब जाकर ठगी का ये पूरा मामला सामने आया.