जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड जिसके नाम में ही निर्भय और निडर होने का अर्थ छुपा है, वह अब राजधानी की महिलाओं और बालिकाओं को भी निडर व सशक्त बनाने की दिशा में अनूठी पहल कर रही है, और इस पहल को आगे बढ़ाते हुए आज मुरलीपुरा जयपुर स्थित संस्कृति चिल्डेंस अकैडमी में निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस कर्मियों की ओर से की बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई।

विद्यालय सचिव आयुष कुमार शर्मा ने बताया कि इस निर्भया टीम के सहयोग से आगे भी विद्यालय द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 13 साल से लेकर 70 साल तक की उम्र की बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी जी शर्मा , चेयरमैन ,महिला एवं बाल विकास समिति ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि जब भी कोई महिला अपने घर से बाहर निकले तो उसके साथ उसके परिजन, भाई या पति जाए. यदि महिला खुद इतनी सशक्त होगी कि वह अपनी रक्षा कर सके तो फिर उसे घर से बाहर अकेले जाने में किसी भी तरह का कोई डर नहीं। साथ ही मीनाक्षी जी ने आत्मरक्षा की कुछ टेक्नीक बच्चो को प्रैक्टिकल करके बताई।
इस ट्रेनिंग दौरान छात्राओ ने बताया कि वह अब अपनी सुरक्षा करने में खुद सक्षम है।स्कूल जाते वक्त या फिर घर से बाहर किसी काम से जाते वक्त अब उसे किसी भी चीज का डर रखेगी, उसे अब बेड टच की भी पूरी नॉलेज है और यदि कोई भी व्यक्ति उसके साथ कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब जवाब दे सकेगी।
विद्यालय प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बच्चो में आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उसमें आत्मविश्वास को जगाने के लिए निर्भया टीम ( मुरलीपुरा थाना से पधारी पुलिसकर्मियों और चेयरमैन मीनाक्षी जी का आभार जताया।