आमजन में विश्वास-अपराधियो में भय रहेगा लक्ष्य- चौधरी

शहर में ट्राफिक व्यवस्था,अभय कमांड में सुधार ,लपकागिरी पर अंकुश
जिले में बढ़ रहे नशे के सौदागरों पर कार्यवाही की उठी मांग

तनेराव सिंह
जैसलमेर

शहर कोतवाली में आज सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें सीएलजी सदस्यों द्वारा अपने सुझाव रखे गए। इस दौरान सीएलजी मीटिंग की अध्यक्षता जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने की। जहां सीएलजी सदस्यों, पत्रकारों ने शहर में मौजूदा मुद्दों को लेकर अपने सुझाव रखे। इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने,शहर में बढ़ रही लपकागिरी पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों में सुधार लाने व नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने संबंधी निर्णय लिए गए। इस दौरान शहर कोतवाल सवाईसिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व सिपाही मौजूद रहे।

इस दौरान एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सीएलजी मीटिंग में सीएनजी सदस्यों ने शहर के कई मुद्दों को लेकर अपने विचार रखें जिसमें मुख्यतः मुद्दे शहर में बढ़ रहे नशे के सौदागरों की समस्या,लपको की समस्या,यातायात व्यवस्था,शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातें रही।
सदस्यों के सुझाव के बाद थानाधिकारी को भी निर्देश दिए गए की इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए।

लपको पर लगाम के लिए जीरो टोलनेश पर होगा काम
स्वर्णनगरी जैसलमेर पर्यटन पर निर्भर है और ऐसे में पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी का कहना है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो,वे जैसलमेर से सुनहरी यादे लेकर जाए यही हमारा प्रयास रहेगा।
वहीं शहर में बढ़ रही लपकागिरी पर अंकुश के लिए जीरो टालनेस पर काम होगा।

नशे के सौदागरों पर होगी कार्यवाही
नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही के नाम से मशहूर सुधीर चौधरी जैसलमेर में भी नशे के कारोबारी पर लगाम को एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात्रि में 8:00 बजे के बाद शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इसी के जिले में बढ़ रहे चरस,गांजा, अफीम के तस्करों पर जहाँ पुलिस की पैनी नजर है वही नशे के सौदागरों पर कार्यवाही के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाएगा। वहीं युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति में कमी लाने के लिए पुलिस जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।
स्पा सेंटरो की होगी जांच
जैसलमेर शहर में इन दिनों स्पा सेंटरो की बहार सी आ गई है। इन स्पा सेंटरो में यदि अनैतिक कार्यो की कोई शिकायत आती है तो एसपी का साफ तौर पर कहना है कि यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और ऐसे सपा सेंटरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे कि जैसलमेर की छवि धूमिल ना हो।

तीसरी आँख-अभय कमांड होगी मजबूत
शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जहां पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी वहीं ऐसे में चोरों पर पैनी नजर रखने के लिए शहर में लगे अभय कमांड के कैमरो में भी तकनीकी सुधार होगा। बीते लंबे समय से शहर में हो रही चोरी की वारदातों में जहां तीसरी आंख तकनीकी खामियों के चलते फेल नजर आ रही थी वही अब कैमरों की चौकसी बढ़ाई जाएगी। वहीं पुलिस कप्तान ने जिले वासियों से भी अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों,घरोंके आगे लगे सीसीटीवी कैमरों के भी फीड लेते रहे और यदि कोई संदिग्ध जानकारी हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें।

सुरक्षा की दृष्टि से सरहद को दी जाएगी प्राथमिकता
राज्य सरकार के आदेशानुसार जैसलमेर जिले में म्याजलार और पीटीएम दो नए पुलिस थाने बनाए गए हैं वहीं लुणार, धनाना,घोटारू, भारेवाला, 192 आरडी में पुलिस चौकियां स्थापित की गई है।
इस दौरान सरहद पर पुलिस की चौकसी को लेकर पुलिस कप्तान ने बताया कि आने वाले समय में इसमें डेवलपमेंट होगा। सरहद को जहां लास्ट विलेज कहा जाता है ऐसे में सुरक्षा को लेकर हम इसे फर्स्ट विलेज बनाएंगे।