श्रीमान संपादक महोदय. अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने केंद्रीय क़ानून मंत्री श्रीमान अर्जुन राम जी को पत्र सौंपा iपानी की टंकियों पर आम जन द्वारा अवैध रूप से चढ़ जाने बाबत है कि जलदाय विभाग में विभिन्न स्थानों पर स्थित पानी की टंकियों पर आम लोगों द्वारा आए दिन व्यक्तिगत अथवा सामाजिक समस्याओं के निवारण हेतु चढ़ने का रवैया अपना लिया गया है जिससे विभाग को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही यहाँ यह भी प्रकरण मंत्री जी के संज्ञान में लाया गया कि जलदाय विभाग में पिछले 35 वर्षों से कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर विकास हो रहा है कार्मिकों के सेवानिवृत्त अथवा स्वर्गवास के कारण लगभग 80 प्रतिशत तकनीकी कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे हैं एवं पानी की टंकियों पर सप्लाई के लिए भी पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं है जब हम बार बार आम लोगों द्वारा टंकियों पर चढ़ने की घटनाएँ दिनोंदिन बढ़ रही है विभाग द्वारा जल की सप्लाई का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है जिसमें सुरक्षा ज़रूरी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके इस विषय में संभागीय आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकको पत्र सौंपा गया कमिशनर मैडम ने कहा कि प्रशासन को पाबंद करके टंकी पर चढ़े वालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी रमेश उपाध्याय ने विभाग के उच्च अधिकारियों को भी पत्र दिया है और निवेदन किया है कि विभाग में रिक्त पदों की सूचना सरकार को अवगत करावें एवं धर्मेन्द्र की फ़िल्म शोले की पुनरावृति नहीं हो