प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज असम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर के बाद तेजपुर पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने तेजपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से तेजपुर से काजीरंगा गए। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री शर्मा ने भी एक साथ यात्रा की। हेलीकॉप्टर से काजीरंगा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री की अगवानी केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मंत्री अतुल बोरा ने की। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री का ढोल, ताल और नृत्य के साथ अनगिनत लोगों ने काजीरंगा में स्वागत किया। पीएम मोदी आज काजीरंगा में रात गुजारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की काजीरंगा यात्रा के मद्देनजर काजीरंगा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी कल सुबह काजीरंगा जाएंगे। निरीक्षण करेंगे कहरा मिहिमुख वन क्षेत्र । प्रधानमंत्री शनिवार को जंगल सफारी अपनाएंगे। काजीरंगा अधिकारियों ने पहले ही जीप और हाथी सफारी दोनों की व्यवस्था कर रखी है। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक काजीरंगा के प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेंगे। यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले कल शाम काजीरंगा बोकाखाट में एक लाख दीप जलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया था । प्रधानमंत्री के आगमन के पुर्व संध्या पर यह प्रकाश समारोह राज्य के तीन मंत्रियों अतुल बोरा, चंद्र मोहन पटवारी और पीयूष हजारिका की देखरेख में किया गया था जहां पर मंत्री जयंत मल्लाबरुआ भी उपस्थित थे ।