जयपुर। एस.एस. जैन सुबोध लाॅ काॅलेज में पूर्व जस्टिस प्रकाश टाटिया ने विद्यार्थियों के लाभ के लिए ’’विधि के क्षेत्र में कैरियर की संभावना’’ विशेषाधिकार शैक्षणिक सत्र में बताया कि विधि के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाए है। सामाजिक मूल्यों और संविधान पर संबोधन देते हुए कहा कि संविधान को सामाजिक मूल्यों से अलग नही किया जा सकता है। लाॅ विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों के साथ सविधान की रक्षा पर फोकस करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुबोध शिक्षा समिति के मानद् मन्त्री सुमेंर सिंह बोथरा, सी.ए. मनीष मेहता, महाविद्यालय संयोजक संजीव कोठारी, प्राचार्य प्रो. डाॅ. गौरव कटारिया, उप-प्राचार्या अंजलि भाटिया, सुुनिता डागा, प्रो. राजू अग्रवाल उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ0 गौरव कटारिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेमिनार बहुत ज्ञानवर्धक रहा। आशा करता हूॅ कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उच्चकोटि की विधि शिक्षा प्राप्त करने के अपने निर्धारित लक्ष्य की और निरन्तर अग्रसर रहेगें।