आईपीएस सुधीर चौधरी ने सोमवार को जैसलमेर एसपी का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाक़ात कर उनसे जिले की स्थिति को लेकर चर्चा की।

जैसलमेर के नए एसपी की पहचान काफी तेज तर्रार अफसर के रूप में रही है। बात चाहे सलमान खान केस की हो या आसाराम बापू के केस की या फिर राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड की बात हो, इन्होंने तत्परता दिखाते हुए कम समय में ही मामलों का खुलासा कर दिया। चौधरी ने कई मामलों की सफल जांच की गई है, जैसे कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के ट्रायल के दौरान जान से मारने की धमकी के मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग का परिचायक होना और आशाराम केस में मेडिकल सर्टिफिकेट का फर्जीवाड़ा प्रकट करना शामिल है। भारतीय पुलिस सेवा के दबंग अधिकारी सुधीर चौधरी ने सोमवार शाम जैसलमेर पुलिस अधीक्षक का जब पदभार संभाला।

गौरतलब है कि शनिवार को आईपीएस तबादला सूची आने के बाद जैसलमेर एसपी विकास सांगवान का हनुमानगढ़ तबादला होने के बाद नव नियुक्त IPS सुधीर चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसपी जैसलमेर का कार्यभार ग्रहण किया।

इस दौरान एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के राजस्थान पुलिस के नियम पर काम किया जाएगा। उनकी प्राथमिकताओं में अपराध पर अंकुश लगाना, आमजन की जल्द सुनवाई करना, अवैध मादक पदार्थ व साइबर क्राइम के मामलों पर अंकुश लगाना।
इसके साथ ही पर्यटन नगरी में सैलानियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल होगी।

आने वाले डेजर्ट फेस्टिवल व लोक सभा चुनावों को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मरू महोत्सव को बेहतर ढंग से करवाया जाएगा और पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव को भी बेहतर ढंग से करवाया जाएगा। जिले में ड्रग्स के कारोबार व संगठित अपराध को खत्म करना है। बताया कि महिलाओं, बच्चों एवं कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम कसी जायेगी तथा उनको तुरन्त न्याय दिलाने की प्राथमिकता रहेगी। पुलिस का ध्येय “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” को सार्थक किया जावेगा। जैसलमेर पर्यटक की दृष्टि से विश्व विख्यात है तथा यहाँ हर साल लाखों की संख्या मे देशी / विदेशी सैलानी भ्रमणार्थ आते है। जिनको सम्पूर्ण सुरक्षा दी जावेगी तथा जैसलमेर जिला की प्राचीन परम्परा “अतिथि देवो भव” को बना कर रखा जायेगा तथा सैलानियों को परेशान करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाये जावेंगे। इसके अलावा जिले में होने वालो अपराधों पर पूर्णतः शिकंजा कसने के लिए जो आवश्यक होगा वह कदम उठाये जावेगे। इसके साथ-साथ आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था देने के लिए पुलिस इन्तजामात सुनिश्चित किये जायेंगे। फरार अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों की रोकथाम सुनिश्चित की जावेगी। जिले के समस्त थानों पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करना तथा उनको न्याय दिलाना पुलिस का प्रथम दायित्व होगा तथा पुलिस प्राथमिकताओं की पालना सुनिश्चित की जावेगी। IPS चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने DG कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए थे, उसी तर्ज पर सुदूर क्षेत्र को फस्ट प्रायोरिटी पर लाना है। प्रायोरिटी चाहे सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में हो या गवर्नमेंट स्कीम में हमारा प्रयास रहेगा कि हम सुदूर क्षेत्रों को फस्ट प्रयोरिटी पर लेकर काम करे।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय सुधीर चौधरी 2015 बैच के IPS हैं। वे राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं। और बीटेक शिक्षित है। चौधरी राजसमंद, सवाई माधोपुर व एसीबी कोटा में रह चुके हैं। वही साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय जयपुर पुलिस अधीक्षक से उनका तबादला जैसलमेर हुआ है।

तनेराव सिंह
जैसलमेर