जयपुर। भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष राष्ट्र सन्त स्वामीश्री गोविंददेव गिरिजी महाराज का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया तथा गोमती माता की पूजा संपन्न कराई। गोमती गाय माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया तथा चरणों की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात श्री काल भैरव मंदिर में वैदिक मंत्रो द्वारा आचार्य विष्णु दाधीच टोरड़ी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन करवाया। महाराज श्री ने प्रवचन पूर्व अपने आराध्य श्री राम दरबार का अर्चन करते हुए कहा कि पिंजरापोल गौशाला संपूर्ण भारत में कृषि के क्षेत्र में अलौकिक कार्य कर रहा है | महाराज श्री ने स्टीविया के पौधे व औषधीयों के अनंत प्रयोग मानव जीवन में गौ कृषि के द्वारा राष्ट्र निर्माण को अहम बताया | डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा 5000 वर्ष पूर्व लिखे गए वेद महर्षि चरक द्वारा चरक संहिता की ओरिजिनल प्रति महाराज श्री को भेंट की तो उन्होने अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई। भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा लिखी पुस्तक “मैं किसान” का महाराज श्री विमोचन किया तथा गौ आधारित उत्पादों का अवलोकन भी किया। डा गुप्ता के आग्रह पर स्वामीजी ने वादा किया कि अगली बार शीघ्र ही पूरे दिन ऑर्गेनिक उत्पादों और नर्सरी में पूरे दिन रहकर लाभ लुंगा। कार्यक्रम में पिंजरापोल गौशाला समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोनिका गुप्ता, राधेश्याम विजयवर्गीय, शिवरतन चितलांगिया, राजू मंगोड़ीवाले, विवेक लड्ढा , संगीता गौड़, अंकित चितलांगिया, नारायण अग्रवाल, नागेंद्र शर्मा, मुकेश भारद्वाज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे|