अब सभी स्कूल का समय एक अप्रैल से बदलेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रैल से बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार एक पारी स्कूल 1 अप्रैल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे. जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है. इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी.

इतने बजे होगी छुट्टी
एक पारी विद्यालय में सुबह 7.30 बजे प्रार्थना सभा 25 मिनट की होगी तथा प्रत्येक कालांश तथा मध्यांतर 25-25 मिनट के निर्धारित हैं. इस तरह 1 बजे स्कूल की छुट्टी होगी. दो पारी में लगने वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक होगी और दूसरी पारी 12.30 से शाम 6 बजे तक लगेगी. सरकारी स्कूल दो पारी में तभी संचालित होंगे, जब उच्चाधिकारियों की स्वीकृति होगी. हर साल इसके लिए स्वीकृति लेने का प्रावधान है. 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यानी करीब 6 घंटे समयावधि तक संचालित होगी. स्कूलों में समय के बदलाव के साथ ही कार्यक्रम में भी बदलाव होगा.

35 मिनट का होगा हर कालांश
पहला कालांश सुबह 7.55 से 8.30 बजे, दूसरा कालांश 8.30 से 9.05 बजे, तीसरा 9.05 से 9.40 बजे, चौथा 9.40 से 10.15 बजे तक होगा. हर कालांश 35 मिनट का होगा. सुबह 10.15 से 10.40 बजे तक 25 मिनट का मध्यावकाश होगा. तत्पश्चात पांचवां सुबह 10.40 से 11.15 बजे, छठा 11.15 से 11.50 बजे, सातवां 11.50 से दोपहर 12.25 बजे व आठवां कालांश दोपहर 12.25 से 1 बजे तक होगा.