जैसलमेर जिले के नाचना ब्लॉक के रेगिस्तानी धोरों के राजकीय विद्यालयों से डिजिटल क्रांति की शुरुवात होने जा रही है । अब इन विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से स्मार्ट शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। सम्पर्क फाउंडेशन के “स्मार्ट स्कूल द स्मार्ट ब्लॉक” प्रोग्राम का उद्घाटन तहसीलदार देशलाराम परिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेनाराम जाणी के आतिथ्य में सोमवार को डी.आर.डी.ए सभागार में किया गया।

स्मार्ट स्कूल द स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत नाचना ब्लॉक के 54 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम विकसित किए गए हैं । जिसके तहत इन सभी विद्यालयों को स्मार्ट टीवी, सम्पर्क टीवी, नवाचारी ज्स्ड आदि उपलब्ध करवाएं गए हैं । इस प्रोग्राम के माध्यम से ब्लॉक के 3500 से भी अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे । इस प्रोग्राम में कक्षा 1 से 5 तक बच्चों के लिए गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषयों का पाठ्यक्रम वीडियो-ऑडियो के रूप में उपलब्ध करवाया गया है । शिक्षकों के लिए सम्पर्क स्मार्टशाला एप्लीकेशन, 54 विद्यालयों के लिए अंग्रेजी और गणित किट, 500 से अधिक लेसन प्लान, 1100 से अधिक लेसन विडीयोज, 450 से अधिक गतिविधि आधारित विडीयोज, 2000 से अधिक विषय आधारित वर्कशीट तथा 3000 से अधिक संपर्क दीदी के सवाल ज्ञठब् के फॉर्मैट में उपलब्ध करवाएं गए हैं। सम्पर्क टीवी के माध्यम से शिक्षकों को अपने कोर्स को सरल एवं सही क्रम व सही ढंग से पढ़ाने तथा बच्चों के लर्निंग आउटकम्स को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

प्रोग्राम के अंतर्गत तहसीलदार देशला राम परिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी एवम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा सम्पर्क टीवी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अवध मेधी, चीफ जनरल मैनेजर रंजन गोस्वामी, सम्पर्क फाउंडेशन से सीआरएमओ अनुराधा गुप्ता, राजस्थान स्टेट हेड योगेंद्र दाधीच, संपर्क फाउंडेशन जैसलमेर जिला समन्वयक रोहिताश्व खोवाल एवं जगदीश नागर के साथ 52 विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहें।

तनेराव सिंह
जैसलमेर