देऊंगा निवासी श्रीमती गीता देवी पत्नी श्री आसूराम उम्र 42 वर्ष के लिये मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना वरदान साबित हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2024 को गीता देवी को दर्द से पीड़ित होने पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालय प्रिया हॉस्पीटल लाया गया, जहां कार्यरत चिकित्सक द्वारा उसकी जांच कर पित्त की थैली में पथरी होना पाया गया, जिसकी सोनोग्राफी द्वारा पुष्टि होने पर आपरेशन की सलाह दी गई ।

प्रिया हॉस्पिटल में हुआ गीता देवी का सफल ऑपरेशन

मरीज गीता देवी को प्रिया हॉस्पिटल में भर्ती कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आवश्यक कार्यवाही कर ऑपरेशन के लिए अनुमोदन पश्चात आपरेशन कर राहत प्रदान की गई। गीता देवी के पित्त की पथरी का ऑपरेशन आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत दिनांक 17 फरवरी 2024 को करके आवष्यक निःशुल्क उपचार एवं परामर्श देकर लाभांवित किया गया। स्वास्थ्य में सुधार उपरान्त दिनांक 20 फरवरी 2024 को गीता देवी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। मरीज गीता देवी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। लाभार्थी द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अंतर्गत लाभान्वित होने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ एम.डी. सोनी ने बताया कि जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनान्तर्गत दो निजी चिकित्सालय श्री माहेष्वरी चिकित्सालय व प्रिया चिकित्सालय, जैसलमेर तथा 12 सरकारी हॉस्पीटल श्री जवाहिर हॉस्पीटल जैसलमेर, जिला चिकित्सालय पोकरण, सीएचसी झिनझनियाली, रामगढ़, सम, नाचना, सांकड़ा, मोहनगढ़, फतेेहगढ़, फलसूण्ड, नोख व भणियाणा पंजीकृत है।

तनेराव सिंह
जैसलमेर