भारत-पाकिस्तान के अंतिम छोर पर सरहद के जिले से हनुमानगढ़ तबादला हुए एसपी विकास सांगवान को पुलिस कर्मियों ने अनूठी विदाई दी। उन्होने एसपी की विदाई को शादी समारोह में तब्दील कर लिया। आईपीएस विकास सांगवान को पुलिस कर्मियों ने घोड़ी पर बिठाया और दूल्हे की तरफ साफा पहनाकर ढ़ोल नगाड़ों के साथ विदाई दी। दरअसल, महज 8 महीने में ही जैसलमेर एसपी विकास सांगवान के तबादले से जनता समेत सभी पुलिस कर्मी हैरान है। अपने 8 महीने के जैसलमेर के कार्यकाल के दौरान आईपीएस विकास सांगवान ने अपनी कार्यशैली से सभी का दिल जीत लिया था। उनके हनुमानगढ़ तबादले से सभी अंदर से बेहद दुखी भी हुए और सोशल मीडिया पर तबादले का विरोध भी जताया। पुलिस कर्मियों ने अपने कप्तान की विदाई को यादगार बनाने के लिए उन्हे दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ शादी समारोह की तरह विदाई देकर इस विदाई को यादगार बना दिया।

सरकार बदलने के साथ ही तबादलों का दौर शुरु होना आम बात है ऐसे में कुछ अधिकारी अपने काम करने के अंदाज के साथ-साथ पब्लिक और स्टॉफ से जुड़ाव के कारण सबके दिलों में जगह बना लेते है जब ऐसे अधिकारी का तबादला होता है तब हर कोई एकबारगी मायुस हो जाता है दरअसल बीते दिन राज्य सरकार के कार्मिक विभाग का एक आदेश जारी हुआ जिसमें 65 आईपीएस की तबादला सूची जारी हुई। ऐसे में भारत-पाक सरहद पर बसे सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस कप्तान की कमान संभाले विकास सागवान का भी स्थानांतरण जैसलमेर से हनुमानगढ़ कर दिया गया। इस आदेश के बाद जैसलमेर में पुलिस महकमें के साथ ही जैसलमेर की जनता में भी काफी नाराजगी नजर आई। क्योंकि युवा आईपीएस विकास सागवान ने जैसलमेर में 3 जून 2023 को पदभार संभाला था और महज 8 महीने में इन्होंने कई बड़े चोरी, डकैती, हत्या जैसे मामलों का खुलासा किया। वहीं शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के चलते सुर्खियों में बने रहे।
आखिरकार रविवार को जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास सागवान हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस विभाग के कार्मिकों द्वारा अपने कप्तान की विदाई को यादगार बनाने के लिए उन्हें सरप्राइज दिया गया और इस विदाई समारोह को शादी समारोह की तरह यादगार बना दिया गया। कार्मिकों ने पुलिस कप्तान को दूल्हे की तरह साफा पहनाया और ढोल-नगाड़ों के गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर उन्हें विदाई दी गई। जैसलमेर के इतिहास में ये शायद पहला मामला सामने आया है कि किसी पुलिस अधीक्षक को उनके कार्मिकों द्वारा घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई हो। यंग आईपीएस विकास सागवान 2018 बैंच के आईपीएस है। वे एसओजी जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग थी। जैसलमेर से अब उनका ट्रांसफर हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। हनुमानगढ़ में सोमवार को विकास सांगवान द्वारा हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया।

पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया ने बताया कि संपूर्ण पुलिस परिवार द्वारा बेहतरीन विदाई दी गई विकास सांगवान का 8 महीने का कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन रहा। आमजन पीड़ित के प्रति श्रीमान का अच्छा व्यवहार रहा जो भी परिवादी आया उस घटना संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तुरंत पीड़ित को राहत मिले सदैव प्रयासत रहे। विधानसभा चुनाव व रामदेवरा मेले और पर्यटन सीजन में भी वीआईपी मूमेंट के चलते विभिन्न जिलों से जाप्ता मंगवाकर जैसलमेर में अच्छी कानून व्यवस्था बनाई। अपराध पर अंकुश लगाना आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय यह पहली प्राथमिकता रही। विकास सांगवान को हनुमानगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी

तनेराव सिंह
जैसलमेर