फलोदी- जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली और फलोदी जिले का फीडबैक भी लिया। मंगलवार सुबह एसपी कार्यालय पहुँचने पर पुलिस अधीक्षक राणा का पुलिस ने गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी। इसके बाद कार्यालय में पद भार ग्रहण किया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कार्य, महिला अत्याचार, मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही, तस्करी पर रोक, अवैध कारोबार पर अंकुश सहित विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान एएसपी सौरव तिवाड़ी, लोहावट वृताधिकारी शंकरलाल मन्शुरिया, थानाधिकारी ओमप्रकाश विष्नोई आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण के बाद जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ फलोदी के अध्यक्ष रमेश व्यास, जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार मेघवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रहलाद पुरोहित ने नये पुलिस अधीक्षक सागर राणा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की तथा साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया।