प्रार्थी हितेन्द्रसिंह पुत्र प्रयागसिंह लेब टेक्नीशियन श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि मैने मोटरसाईकिल आरजे 15 एसएफ 7375 दिनांक 16.03.2024 को सुबह जवाहिर चिकित्सालय पार्किंग में खडा किया गया थोड़ी देर बाद में पार्किंग में देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, महेन्द्रसिंह राजवी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में, राजेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में सवाईसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर हुए प्रकरण का त्वरित खुलासा कर मुल्जिम सुरेन्द्रसिह पुत्र नारायणसिह जाति राजपूत निवासी लूणार को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुल्जिम को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं

कप्तान चौधरी के निर्देशन में, पुलिस थाना नाचना व खुहड़ी के दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत नाचना के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारीयों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर वांरटो का अधिकाधिक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये, निर्देशो की पालना में प्रेमाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना के नेतृत्व में सहीराम सउनि, कानि रोहीताश कुमार, शंकरलाल, सुरेन्द्र कुमार, लक्ष्मी मकानि व देवीसिंह कानि चालक की पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा वांरटी की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर स्थाई वारंटी अमरदीन पुत्र लखे खां जाति मुसलमान निवासी शेखों का तला पुलिस थाना नाचना को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।

इसी प्रकार प्रियंका कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जैसलमेर के नेतृत्व में सम्पत सुथार कानि व प्रेमसिंह कानि एवं भीमराव सिंह हेड कानि डीसीआरबी की पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा वांरटीयों की सरगर्मी से तलाश कर पुलिस थाना खुहड़ी के स्थाई वारंटी भंवराराम पुत्र पप्पूराम जाति जाट निवासी असाड़ा की बेरी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।