फलोदी सोमवार को पुलिस थाना में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पूजा आँवला ने की बैठक में सीएलजी सदस्यों द्वारा शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की सीएलजी सदस्य श्रीगोपाल व्यास ने बैठक में बताया शहर में एमडी व स्मेक का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है। जिसके कारण युवा पीढ़ी इसके चपेट में आ रही है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाते हुए बताया हमारी पुलिस की टीमें लगी हुई है। साथ ही शहर में बिगड़ी हुई यातायत व्यवस्थता भी बिगड़ी हुई है। विश्व हिंदू परिषद के महा सचिव जयप्रकाश गुचिया ने बैठक में बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन से जवाहर प्याऊ तक ठेलेवालों के कारण यातायात व्यवस्थता दिनों दिन खराब होती जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि अम्बेडकर सर्किल के पास खड़ी निजी बस संचालको की मनमानी के कारण आर्दश नगर जाने वाले मार्गो बीच मे बसे खड़ी कर देते है। जिसे आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही शहर की यातायत व्यवस्थता संचारु करने का भरोसा दिलाया गया बैठक में सीओ रामकरण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गवरदेवी, अनामिका हर्ष, हितेश थानवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*स्पेशल टीम का किया समान*
जिला पुलिस टीम का सम्मान पुलिस अधीक्षक ने किया उन्होंने बताया जिला स्पेशल टीम लगातार अवैध मादक पदार्थो व गैर कानूनी काम करने वाले के खिलाफ लगातार धड़पकड़ कर रही है।