सवाई माधोपुर।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 22.03.2024 को श्री महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया।
श्री महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में स्टाफ की स्थिति, किशोर गृह की भौतिक संरचना, बंदियों की संख्या, स्वास्थ्य जांच, बालकों के साथ दुर्घटना के निवारण के लिये उपयुक्त व्यवस्था, संस्था में पर्याप्त रोशन की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, आवासित बालकों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, आवासित बालकों का पूरे दिन का शेड्यूल, निःशुल्क विधिक सहायता, भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। दौराने निरीक्षण कुल 09 किशोर बंदी पाये गये।
श्री ढ़ाबी ने वहां उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो को अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम नही होने पर निःशुल्क विधिक सहायता से वकील प्राप्त करने का अधिकार, नियत समय पर निर्धारित मात्रा व गुणवता का नाश्ता व भोजन-बर्तन-बिस्तर प्राप्त करना, समय पर वांछित चिकित्सा उपचार प्राप्त करना, बंदी खाता खोलकर राशि जमा करना, जेलकर्मियों द्वारा प्रताडना पर उच्चाधिकारियों या न्यायालयों को शिकायत करना, महिला बंदी को 6 वर्ष तक के अपने बच्चों को पास रखने तथा उसके लिए अतिरिक्त खुराक, शिक्षा, उपचार व पालनाघर का अधिकार है।
इस अवसर पर राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक श्री विमलेश शर्मा, काउंसलर श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण रहे।