सांगानेर में सेवा भारती समिति द्वारा व्यवसायिक स्तर की सिलाई के प्रशिक्षण का केंद्र प्रारंभ किया गया। सिलाई केंद्र का उद्घाटन जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल जी द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने बताया कि सच्ची सेवा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है। यह सिलाई प्रशिक्षण भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। आज अनेक संगठनों के सामूहिक प्रयत्न से पूरे देश में स्वावलंबी भारत अभियान चल रहा। अतः इस प्रकार के माध्यम से सिलाई सीखकर अपने यहां की माताएं – बहिने एवं युवा लोग स्वावलंबी,स्वाभिमानी भारत के लक्ष्य पूर्ति का माध्यम बने। अंत में कल्याण मंत्र के साथ शुभारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सांगानेर विभाग के विभाग संघचालक डॉ रामकरण शर्मा उपस्थित रहे।