महवा। यूनिवर्सल पी.जी. कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक डॉ कुलदीप सिंह एवम् अकादमिक निदेशक प्रो डॉ डी.के. वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक ने विद्यार्थियो को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा अनेक उदाहरणों की सहायता विद्यार्थियो को समझाया की नशा कैसे एक पूरे परिवार अथवा सम्पूर्ण समाज का विनाश कर सकता है। अकादमिक निदेशक ने बताया कि किस प्रकार बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान, तम्बाकू हमारे शरीर के अंगो को नुकसान पहुंचाते है तथा विद्यार्थीयो को मादक पदार्थों से दूर रहकर एक सुखी जीवन जीने की सलाह दी। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी वीर सिंह ने विद्यार्थियो को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई एवम समाज के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने को प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्य राकेश शर्मा प्राध्यापक नटवर शर्मा, नरेंद्र वर्मा, मनोज लवानिया, महेश चौधरी, कु.पूजा सैनी सहित स्टॉफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।