केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में रेल विकास परियोजनाओं के अलावा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली से असम के रंगिया रेलवे डिवीजन की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम के अनुरूप आज कामरूप जिले के चांगसारी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र से सांसद क्वीन ओझा, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, उच्च पदस्थ रेल अधिकारी अभिलेश कुमार और रंगिया रेल मंडल के मंडलिक प्रबंधक नीरज गुप्ता सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यपाल गोलाप चंद कटारिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। राज्यपाल कटारिया ने देश में रेलवे के इतिहास की सबसे बड़ी और सर्वाधिक परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज देशभर में दो हजार स्थानों पर 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में रेलवे और देश के विकास की विस्तृत जानकारी देने के बाद भारत जल्द ही दुनिया में नंबर एक पर पहुंच जाएगा। उल्लेखनीय है कि 277 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगिया रेलवे मंडल के अंतर्गत अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में 11 रेलवे स्टेशनों सहित देश भर में 1500 स्टेशनों के उन्नयन कार्य के अलावा डिवीजन के आठ रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और पांच रेलवे लाइनों (आरयूबी) में यातायात की सुविधा के लिए अंडरपास की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने आज कामरूप जिले में चांगसारी रेलवे स्टेशन के पास तुहुरा और बड़गांव की रेलवे लाइनों के नीचे 8 करोड़ रुपये की लागत से परिवहन सुविधा के कार्य का शुभारंभ किया। संपूर्ण पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की 30 परियोजनाओं पर कार्य का शुभारंभ किया गया और एक परियोजना का उद्घाटन किया गया।