गुवाहाटी में चल रहे चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में असम के लिए अच्छी खबर है। असम कि  प्रतिभाशाली महिला तैराक उत्तरा गोगोई ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी तैराकी प्रतियोगिता आज आयोजित 200मी बाटर फ्लाई (समय -2:33:07 सेकंड) में रजत पदक, 100 मीटर बटर फ्लाई (1:07:00 सेकंड) में
कांस्‍य पदक, 4×100 मीटर मेडले रिले (4:52:12 सेकंड) में वे रजत पदक जीतने में सफल रहे। असम तैराकी संघ के सचिव भास्कर रंजन दास और प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने एथलीट की सफलता पर खुशी व्यक्त की। उससे पहले चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रा तथा असम की इस बेटी ने 19 फरवरी को सरुसाजई स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के डॉ. जाकिर हुसैन एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 मीटर वाटरफ्लाई स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था । उन्हें 29.81 सेकंड के समय में तीसरे स्थान पर रहने का गौरव प्राप्त है।