भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी को दूसरी बार और जोधपुर-पोकरण से गजेंद्रसिंह शेखावत को टिकट दिया है। इसके बाद जैसलमेर जिले में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने रात को फटाखे फोड़े। जैसलमेर शहर में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा इस चुनाव में राम और काम दोनों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। आगामी दो दिनों में पूरे लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव ढाणी-ढाणी कार्यकर्ताओं में उत्साह होगा। टिकट की घोषणा होने के बाद बीजेपी के पदाधिकारी जैसलमेर शहर के गांधी दर्शन आगे इकट्‌ठे हुए। वहां समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। इस मोके पर भाजपा जिला मंत्री कवराजसिंह चौहान ने बताया की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कैलाश चौधरी को दूसरी बार टिकट देने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है। चौहान ने कहा कि इस बार चुनावों में कैलाश चौधरी की जीत पिछली बार से ज्यादा होगी। इस चुनाव में 10 सालों में हुए विकास के मुद्दों पर जनता से वोट मांगेंगे। राम और काम दोनों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। सवाई सिंह गोगली, गेमर सिंह गोगादेव , बाल भारती जी महाराज, ठाकुर विक्रम सिंह नाचना, कविता कैलाश खत्री, समता विकास ईश्वरी देवी भाटिया हुकम सिंह सरपंच
मुकेश पवांर सुरेंद्र सिंह भाटी मनोज भाटिया जितेंद्र भूतड़ा भवानी सिंह नरेंद्र व्यास नरेंद्र गोयल विजय बिसानी उगाराम भील माहिप भाटिया भूर सिंह सरपंच भवानी सिंह पुरुषोत्तम भार्गव नीरज आचार्य वीरेंद्र सिंह हमीरा राहुल सोलंकी राहुल सोलंकी दिनेश कुमावत पप्पू राम भील नेमीचंद हुकुमचंद नाथूराम जय सिंह वह भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तनेराव सिंह
जैसलमेर