जैसलमेर जिले में स्थित ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती का 64 वां स्थापना दिवस रविवार शाम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नखतु राम राठौड़, विशिष्ट अतिथि खादी व्यस्थापक भगवाना राम, MES सेवानिवृत मखणा राम, ग्रामदानी अध्यक्ष छोटु राम, मखणा राम बामणियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य केशरा राम राठौड़ ने की। वहीं अतिथि के रूप में सवाई राम, भगवाना राम, महिला शक्ति में केंकू देवी, धुडी देवी, पठानी देवी, भायती देवी, नेनु देवी, पुष्पा, किरण मौजूद रही। कार्यक्रम का आगाज शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अग्रणी बालिका दीपिका कुमारी बामणियां ने अपने भाषण में कबीर बस्ती का परिचय एवं अतीत परिस्थितियों के बारे में प्रकाश डालते हुए किया।

कार्यक्रम में राजस्थानी मिक्स सॉन्ग पर खुशी ने नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोहा वही चेतना, पंकज, भूमिका, रेहाना, छाया, गायत्री, ममता, पूजा, पांचकी , पूजा, दीपिका, भूमिका ने वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में डेविड राठौड़, तन सिंह, सागर, शैलेंद्र कुमार, ध्रुव कुमार, गौरव राठौड़, आनंद, दिलीप कुमार, पुरोहित, चंद्रपाल बामणियां, दुष्यंत, सुमित ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नखतु राम राठौड़ ने गांव की स्थापना के समय आई चुनौतियों व उन विकट परिस्थितियों पर विस्तार से समझाते हुए चुनौतियों के निवारण के लिए स्व. गोरधन राम कल्ला के योगदान को सराहा।

इस अवसर पर केशरा राम राठौड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगाने हेतु बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। जिला उद्योग केंद्र जैसलमेर के जिला खादी अधिकारी प्रेम चंद राठौड़ ने कबीर बस्ती खादी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पूर्व व्यस्थापक स्व. खुशाला राम को याद करते हुए समस्त ग्रामदानी गांव वासियों के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अग्रसर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एम. के. जी. मेमोरियल स्कूल कबीर बस्ती के निर्देशक मनोहर लाल राठौड़ व युवा कलाकार अनिल कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक गुणेशा राम राठौड़ ने किया l अंत में ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती के अध्यक्ष छोटु राम राठौड़ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया l