लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीते तीन दिनों में दूसरी बार राजस्थान पहुंचे. 2 अप्रैल को कोटपूतली में बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद इस बार पीएम मोदी चूरू पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया के पक्ष में चुनाव जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की इस जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस रैली में विपक्षी दलों के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही मोदी सरकार के बीते 10 के काम को एक ट्रेलर बताते हुए कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है. देश को बहुत आगे लेकर जाना है.

10 साल में जो हुआ वो ट्रेलर हैः पीएम मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘दस साल में जो हुआ… लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ. पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ. लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चुरू में बता देता हूं …. जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर.” उन्होंने ‘ऐपेटाइज़र’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है ऐपेटाइज़र… अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है। बहुत कुछ करना है भाइयो। बहुत सारे सपने हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.”

कांग्रेस व ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है. जब तक ‘इंडी’ एलायंस के लोग सत्ता में रहे उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे. दुश्मन हमला करके चला जाता था. ये हमारे जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे. हमारे जवान ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी.”

यह नया भारत है, दुश्मन को भी पता है भारत घर में घुसकर मारता हैः पीएम मोदी

उन्‍होंने कहा, ‘‘आज दुश्मन को भी पता है कि यह मोदी है, यह नया भारत है. यह नया भारत घर में घुसकर मारता है.” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं. इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया.”मोदी ने कहा, ‘‘देश हित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी है. ये वे लोग हैं जिन्होंने अदालत में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं.”

मंच से पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से क्यों लगाई गुहार

लेकिन पीएम मोदी की चूरू रैली की एक खास यह रही कि उन्होंने भरी जनसभा में भाजपा नेताओं से हाथ जोड़कर एक गुहार की. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो हा है. पीएम मोदी जनसभा में भाजपा नेताओं से यह कहते दिखाई पड़े कि मैं सार्वजनिक रूप से आपसे प्रार्थना करता हूं. चुनाव का समय है. सबके अपने काम है. इनके मन में रहता है कि प्रधानमंत्री आएं और हम नहीं जाएंगे तो कैसा लगेगा. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि आप मेरी चिंता छोड़ दीजिए. मेरे हर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं को दौड़ने की जरूरत नहीं है. कोई छोटा कार्यकर्ता भी रहेगा तो चलेगा. मोदी भी छोटा है, उसके बगल में ही बैठ जाएगा.

 

 

दरअसल पीएम मोदी ने भाजपा के नेताओं से यह अपील की कि मेरी हर सभा में आप सभी नेताओं को आने की जरूरत नहीं है. आप अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम को देखें. बता दें कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर शुरुआती दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. ऐसे में बड़े नेताओं का पूरे प्रदेश को नापना मुश्किल हैं. पीएम मोदी ने इसी कारण भाजपा के नेताओं से अपील की कि वो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो.