बीकानेर। दुनिया में भारतीय रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है। ऐसे में रेल यात्रियों के लिए रेलवे को सफर आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे कई कदम उठाती है। चूंकि भारतीय रेलवे पैसेंजर सर्विस प्रोवाइडर है। साथ ही अमृत भारत स्टेशन स्कीम, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम्स का लाभ यात्रियों को अच्छे मिले, इसके लिए समय-समय पर रेलवे अवगत कराता रहता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देश के कई हिस्सों के रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। जहां पर यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था होगी। ओर तो ओर स्टेशन से नागरिकों को उस शहर की कला और संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाएगी।
यह बात मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे की मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) उर्वशी शेखावत ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना नामक स्कीम के तहत तहत देशभर के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों के रेलवे सफर को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को पहले से कई अधिक बेहतर बनाना है। रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फोर लोकल’ विजन को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी प्रोडक्ट के लिए एक मार्केट प्रदान करने और समाज के वंचित वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्कीम शुरू की। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट केन्द्रों को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता प्रदान करने के लिए आवंटित किया जाता है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर इसके आउटलेट खोले गए हैं।
बीकानेर मंडल में चलेंगी होली स्पेशल चार ट्रेनें
डीसीएम उर्वशी शेखावत ने यह भी बताया कि होली का त्यौंहार अच्छे से मनाने के लिए बीकानेर मंडल यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मंडल में बीकानेर-बांद्रा-बीकानेर, हिसार-वलसाड-हिसार, श्रीगंगानगर-आगरा कैंट के साथ भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मंडल के रेल यात्री इन ट्रेनों का पूर्ण रुप से उपयोग करें और होली त्यौंहार को अच्छे से मनाए। इसके अलावा बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का अर्जनसर पर ठहराव भी दिया गया है।