चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी जी.एन.एम. एवं ए.एन. एम प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणाधीन नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के लिये राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में सोमवार किया गया, जिसमें महात्मा गांधी चिकित्सालय जोधपुर में संचालित जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने बाजी मारी तथा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इससे समस्त विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। शिक्षिका सुश्री मोनिका के नेतृत्व में नर्सिंग विद्यार्थी कविता जांगिड़ और रेखा गोदारा ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर जीत कर जोधपुर का मान बढ़ाया। जिसके लिए शिक्षिका दीपिका सोलंकी और शिक्षिका मंजू सोनगरा और समस्त शिक्षको ने कड़ी मेहनत कर स्कूल में खूब तैयारी करवाई। जिस पर प्रधानाचार्य मोहमद साबिर, उप प्रधानाचार्य गोपाल दास और समस्त शिक्षको ने बधाई प्रेषित की।
महात्मा गांधी चिकित्सालय जोधपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फतह सिंह भाटी ने बधाई देते हुए बताया कि एन.एच.एम. राजस्थान के प्री सर्विस एज्युकेशन प्रकोष्ठ द्वारा हर वर्ष आयोजन करवाया जाता है, जिसमे महात्मा गांधी नर्सिंग स्कूल की रेखा गोदारा और कविता जांगिड़ पहले जिला स्तर फिर संभाग स्तर जीत हासिल की फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 18 मार्च को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर भेजा गया था। वहा पर भी जीत हासिल की। जिस पर एन.एच.एम. के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बधाईयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें भी प्रेषित की हैं। राज्य स्तर में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे दोनो विद्यार्थियों को 2500 रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गयेl
जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के उप प्रधानाचार्य श्री गोपाल दास ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार होगा, इससे प्रशिक्षणार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढेगी तथा कुशल नर्सिंग अधिकारी समाज को उपलब्ध हो सकेगें। उन्होंने
बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में राज्य के सातों सम्भागों से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें जोधपुर के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों का विजेता घोषित होना बहुत ही गौरव की बात है, उन्होनें दोनों विजेता प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी तथा सभी प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया।