रविवार को सुबह देवीकोट फतेहसर में रविवार की सुबह एक और युरेशियन ग्रैफान गिद्ध घायल हो गया।
वहां ग्रामीण सोने खां और प्रवीण कुमार ने पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी को सूचना दी जिस पर भाटी ने घायल गिद्ध की सुध ली और वन विभाग को सूचना दी।

भाटी ने बताया है की हाईटेंशन लाईनों से टकरा कर गिद्ध और अन्य दुर्लभ प्रजाति के पक्षी लगातार घायल और काल कलवित हो रहे हैं। इन हाई वोल्टेज लाईनों को अंडरग्राउंड करने का काम अदानी सोलर कंपनी ने कुछ जगह शुरू तो कर दिया गया है लेकिन उसमें भी आधा अधुरा कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण कई प्रवासी और दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के घायल होने का सिलसिला जारी हैं, जो खत्म ही नहीं हो रहा है।

तनेराव सिंह
जैसलमेर