दक्षता के साथ कराए स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव और गहनता से प्राप्त करें प्रशिक्षण – उप जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम क्रम संख्या 1 से 470 तक का प्रथम प्रशिक्षण रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में प्रारंभ हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) मुन्नीराम बगड़िया ने मतदान अधिकारियों को कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं दक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न करवाने में उनकी महती भूमिका है। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करतें हुए चुनाव संबंधी कार्याे को बेहतर ढंग से संपन्न करवायेंगे। उन्होनें कहा कि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध मेें सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको मतदान अधिकारी पूरी गहनता के साथ प्राप्त करें एवं उनके मन में मतदान प्रक्रिया के सबंध में किसी भी प्रकार की शंका हों तो उसका समाधान दक्ष प्रशिक्षकों से अवश्य ही कर लें ताकि वे लोकसभा आम चुनाव को सूूचारू रूप से संपन्न करवा सकें।

उन्होने बताया कि ईवीएम के संचालन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर करें। अगर ईवीएम के संचालन में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उसे छुपाये नहीं उसकी तत्काल सूचना अपने सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी को दें। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि ईवीएम के आवागमन में किसी भी निजी संसाधन या वाहन का उपयोग नहीं करें। उन्होंने सभी को चुनाव की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान दिवस से पूर्व जो फॉर्म भरने है उन्हें उसे मतदान दिवस पूर्व भरें। जो फॉर्म मतदान दिवस को भरने है वो ही फॉर्म मतदान दिवस को भरें। उन्होंने ईवीएम के प्रायोगिक प्रशिक्षण को सभी मतदान अधिकारियों कोे दक्षता के साथ हासिल करने पर जोर दिया एवं कहा कि वे ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से की जाने वाली मतदान प्रक्रिया का संचालन अपने हाथों से बार बार करें ताकि वे इसमें पूर्ण रूप से पारंगत हो जाएं । उन्हांेनें आशा ही नही बल्कि विश्वास जताया कि सभी मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के संबंध में अनुभवी है एवं वे अपने अनुभवों का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाएंगे। इस दौरान मुुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी नैनाराम जाणी भी साथ में थें। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने भी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण व्यवस्थाओ का बारीकी से जायजा लिया।

प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रभारी रामाराम राठौड के साथ ही दक्ष प्रशिक्षक नरेन्द्र वासु, मुख्तयार अली, मिश्री सिंह, विजय कुमार बल्लाणी ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को पावर पॉईट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतदान दिवस से पूर्व, मतदान दिवस, मॉक पॉल प्रक्रिया एवं निर्वाचन आयोेग के अन्य दिशा निर्देशों एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान ईवीएम एवं वीवीपेट द्वारा की जाने वाली मतदान प्रक्रिया के संबंध में दक्ष प्रशिक्षक लीलाधर, मुकेश औझा, घनश्याम दैया, धर्मेन्द्र चौहान, सवाईलाल, संजय, विनोद ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को विस्तार से सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।

तनेराव सिंह
जैसलमेर