भारत-सरहद पर तैनात भारत की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल सरहद की सुरक्षा के साथ साथ सरहद पर रहने वालों के लिए सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है। सीमा सुरक्षा बल के सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत 154 बीएन बटालियन ने लुणार गांव में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में फ्री मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का फ्री में इलाज कर उनको दवाइयां बांटी।

इसके साथ ही स्कूल में कंप्यूटर लैब का उदघाटन कर बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ साथ खेल कूद की सामग्री भी बांटी। इस दौरान जरूरत मंद महिलाओं को घरेलू सामान भी बांटा गया।

154 बीएन बटालियन द्वारा लुणार गांव के सरकारी हायर सेकेन्डरी स्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर दक्षिण के डीआईजी विक्रम कुंवर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीआईजी विक्रम कुंवर के द्वारा स्कूल में कम्प्यूटर लैब का उ‌द्घाटन किया गया एवं स्कूली बच्चों के मनोरंजन के लिए शिक्षण सामग्री, खेल कुद सामाग्री, कुर्सी मेज, वाटर सिनेटक्स टंकी आदि सामग्री बांटी गई।

BSF महिलाओं के बावा संगठन ने फ्री मेडिकल कैंप लगवाया

बावा कार्यक्रम के तहत माधुरी कुंवर पत्नी विक्रम कुंवर व अन्य बावा सदस्य की मौजूदगी में 154 बीएन बटालियन मेडिकल ऑफिसर शिवानी तोमर एवं शंकर लाल की देखरेख में फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में गांव के 172 जरूरतमंद लोगों का चेकअप किया गया और सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस दौरान माधुरी कुंवर द्वारा गावं की 150 महिलाओं को स्वच्छता एवं साफ सफाई संबंधी वस्तुओं का वितरण किया गया।

इस मौके पर डीआईजी विक्रम कुंवर द्वारा वहां मौजूद सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सीमावर्ती गांव की प्रगति और सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होने बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति जागरूक और उसके महत्ता के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर गांव लूनार के महेन्द्र सिंह, गैद सिंह के साथ लगभग 250 ग्रामवासी और स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरिकेश जाटव व 4 अध्यापक के साथ 200 स्टूडेंट मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान 154 बीएन बटालियन के कमाण्डेन्ट मनजीत सिंह के साथ अन्य अधिकारी, जवान व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

तनेराव सिंह
जैसलमेर